19/4/18/प्रियंका शर्मा / ग़ाज़ियाबाद / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के आदेश पर विजयनगर थाना क्षेत्र में चला सघन वाहन चेकिंग अभियान इसी कड़ी में सम्राट चौक पर एसएसआई अबनीश गौतम के नेतृत्व में प्रताप बिहार चौकी इंचार्ज शेषम सिंह व जल निगम चौकी इंचार्ज शहनवाज अहमद भारी पुलिस बल के साथ सवारी टेमपुओ की चेकिंग की । दस्तावेज पूरे ना होने पर लगभग 35 टेम्पुओ पर सीज व चालान की कारवाई की गई।इसके अलावा बाईपास इंडिया मार्ट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जब इस संबंध में विजयनगर थाना प्रभारी नरेश कुमार सिंह नरेश कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया की उक्त चेकिंग अभियान पुलिस कप्तान के आदेश पर चलाया गया है