दिल्ली डिविजन के पीआरओ कुल्तार सिंह ने बताया कि रो-रो स्पेशल का पहला रूट गढ़ी हरसांव, पटेलनगर और मुरादनगर है। इस रुट पर रोजाना चार बार ट्रेन गुजरेगी। गढ़ी हरसांव से यह ट्रेन सुबह 8:30 बजे चलेगी। यह ट्रेन 10 बजे पटेल नगर और दोपहर 1:30 बजे मुरादनगर पहुंचेगी। मुरादनगर से भी सुबह 8:30 बजे ट्रेन चलेगी और 1:30 बजे पटेलनगर और 3 बजे गढ़ी हरसांव पहुंचेगी। इसी तरह रात 11:15 बजे मुरादनगर से चलने वाली ट्रेन तडक़े 3 बजे पटेल नगर और 4:15 बजे गढ़ी हरसांव पहुंचेगी। अधिकारियों ने बताया कि हरित परिवहन के तहत रो-रो स्पेशल के लिए गुरुग्राम स्थित गढ़ी हरसांव, दिल्ली के पटेल नगर स्टेशन और यूपी के मुरादनगर स्टेशन पर रैंप लगे हैं। इसीलिए इन्हीं 3स्थान पर लोडिंग-अनलोडिंग की सुविधा होगी।
मुरादनगर से चलेगी रो-रो स्पेशल ट्रेन योजना
गाजियाबाद: नॉर्दर्न रेलवे की तरफ से मालवाहक वाहनों को गुरुग्राम से रोल-ऑन कराकर यूपी के मुरादनगर में रोल-ऑफ करने की सेवा को औपचारिक रूप से शुरू कर दिया गया है। इस सेवा से दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने का दावा किया जा रहा है। रेलवे का दावा है कि हरियाणा की तरफ से आने वाले वाहनों को तीन राज्यों की एंट्री फीस देनी होती है। साथ ही रोड से आने में डीजल वाहनों द्वारा प्रदूषण भी अधिक होता है। दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए एक हफ्ते पहले रेलवे ने इस हरित परिवहन के तहत रो-रो स्पेशल की शुरुआत की थी। पटेल नगर स्टेशन से रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने 2 मार्च को हरी झंडी दिखा इस ट्रेन की शुरुआत किया था।