27/11/2016 / प्रधान नरेंद्र मोदी द्वारा पुराने नोट 500 व 1000 के बंद होने से लोग बहुत परेशान है। लेकिन कुछ लोगो ने मोदी का साथ दिया है में भी मोदी का समर्थन कर रहा हूँ। मगर मेरे प्रश्न है ? मेरा पहला प्रश्न है क्या इससे काला धनरुक जायेगा ? में जानता हूँ की लोगो के पास कई बैंकों में अकाउंट है। जो अपने काले धन को बचा सकते है ।इस लिए मेरी मोदी जी से प्रार्थना है की एक युवक के नाम पर एक ही अकाउंट रहे जिससे की काला धन न बचाया जा सके ।और सरकार द्वारा एक युवक के उन सभी अकाउंट का विवरण देखें?और एक खाते के सिवाय किसी दूसरे खाते में अगर २५०००० लाख रूपए से अधिक हो तो सरकार द्वारा उस युवक पर कारवाही की जाये। और मेरा दूसरा प्रश्न है कि हमारे देश में कई होटल व संसथान है जिनपर रोकथाम लगाई जाये क्योकि इसमें बहुत सारा खाना बर्बाद होता है। इस लिए मेरी सरकार से प्रार्थना है कि इन सभी होटल्स व संस्थानों को बंद कर दिया जाये अगर इन होटल्स व संस्थानों का बर्बाद खाना किसी गरीब व किसी भूखे व्यक्ति के पेट में जाये जिससे उसकी भूख मिट जाये और बर्बाद खाना हमारे स्वास्थ खराब होने का कारण बनता है जिससे हम लोगो को साँस में परेशानी होती है ।
