Home » News » रिश्तो का हुआ कत्ल अपने ही बने अपनों के हथियारे
ghaziabad ips sanjeev teyagi father

रिश्तो का हुआ कत्ल अपने ही बने अपनों के हथियारे

PS-कविनगर

कविनगर पुलिस व् ग़ाज़ियाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने पूर्व में हुई, आईपीएस संजीव त्यागी के पिता ईश्वर सिंह की हत्या का खुलासा कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त (नाम अनुज उर्फ़ डब्बू) को आईपीएस संजीव त्यागी के पिता ईश्वर सिंह कि हत्या करने का आरोप है। आरोपी के पास से प्रयुक्त पिस्टल एक मैगजीन सहित फॉर्चुनर कार बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को हत्या की धारा में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है। रिश्ते का हुआ कत्ल आप को बता दे की हत्यारा और कोई नही म्रतक के चौथे नम्बर का पुत्र है। आरोपी ने ऐसा क्यों किया इस बात का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*