Home » News » नॉएडा में रेहड़ी पटरी वालो ने प्राधिकरण के खिलाफ किया प्रदर्शन

नॉएडा में रेहड़ी पटरी वालो ने प्राधिकरण के खिलाफ किया प्रदर्शन

नोएडा ​के सड़को पर रेहड़ी-पटरी लगाने वाले लोगो ने प्रदर्शन किया। लोगो का कहना है कि छोटी-छोटी दुकान खोलकर अपनी रोजी-रोटी जुटाने के लिए हमें प्रशाशन अतिक्रमण के नाम पर प्राधिकरण और पुलिस वाले​ उत्‍पीढन कर​ ​रहे​ ​हैं। उनका कहना है कि नोएडा में नगर निगम नही होने के कारण नोएडा प्राधिकरण न कोई वेडर लाईसेंस जारी करता है और अतिक्रमण के नाम पर उनकी दुकानो उजडा देता है। उनकी मांग थी की सभी सडको पर रेहड़ी पटरी पर समान बेचने के लिए न सिर्फ लाईसेंस दिया जाये अपितु एक स्‍कीम के तहत सबको हर सेक्‍टर में कियोस्‍क आसान शर्तौ पर आबंटित कर उनकी रोजी-रोटी को सुरक्षित किया जाये।

​पुलिस और प्राधिकरण के खिलाफ़ प्रदर्शन कर रहे ये लोग स्ट्रीट वेंडर्स है जो नोएडा की सडको पर छोटे -मोटे काम कर अपनी आजीविका चलते है। लेकिन नोएडा पुलिस ने प्राधिकरण के साथ मिल कर जो अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया है, उसका अहम निशाना उन्हे बनाया जा रहा है। इंनका कहना है कि प्राधिकरण न सिर्फ उनके रोजगार को उजाड़ रही है बल्कि उनके साथ मारपीट भी कर रही है। नोएडा प्राधिकरण और पुलिस वाले पहले मोटी रकम लेकर ​रेहड़ी पटरी पर​ दुकान लगवाते है अब ​ अतिक्रमण ​हटाने के नाम पर उनपर बुलडोजर चलाया जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियो का कहना कि इस समस्‍या के बारे में दो सदस्यीय ​​कमेटी बनाई गई और दिल्‍ली की तर्ज पर नोएडा में फेरी ,चाय, पानवालो को कियोस्‍क और लाईसेंस दिया जाएगा।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*