Home » Breaking News » पेशाब करने से मना करने पर कर दी फायरिंग

पेशाब करने से मना करने पर कर दी फायरिंग

गाजियाबाद: बदमाशो के हौसले इतने बुलंद हैं की उन्हें किसी का डर नहीं, ऐसे ही एक बदमाश को पेशाब करने से रोकना एक दुकानदार को महंगा पड़ गया। शालीमार गार्डन स्थित गौड प्लाजा चौक के पास पेशाब करने से मना करने पर एक युवक ने दुकानदार पर फायरिंग कर दी। गमीनत रही की गोली दुकानदार को नहीं लगी। हालांकि जांच के बाद पुलिस फायरिंग की घटना के इंकार कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी है।

जानकारी अनुसार, गरिमा गार्डन निवासी मदनपाल सिंह का गौड प्लाजा चौक के पास जय दुर्गे के नाम से हार्डवेयर की दुकान है। आरोप है कि रविवार शाम करीब 7 बजे उनके दुकान के पास एक युवक पेशाब कर रहा था, उन्होंने विरोध किया तो युवक गुस्से में आकर उन पर फायिरंग कर दी, लेकिन काउंटर के नीचे झुक कर उन्होंने अपनी जान  बचा ली।

मदनपाल ने बताया कि फायरिंग का विरोध पर युवक उनसे मारपीट करने लगा। इसके बाद सिर पर तमंचे के बट से हमला कर युवक मौके से फरार हो गया। एसएचओ साहिबाबाद धीरेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस जांच में फायिरंग की बात सही नहीं निकली है। आसपास के लोगों के पूछताछ कर आरोपी की तलाश की जा रही है। दुकानदार ने आरोपी युवक के खिलाफ जानलेवा हमले की शिकायत दी है।

विरोध में सडक़ पर उतरे व्यापारी

घटना के बाद व्यापारी सडक़ पर उतर आए। जिसके चलते गौड़ प्लाजा चौक पर जाम लग गया। विरोध-प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने कहा कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वे लोग रोड से नहीं हटेेंगे। हालांकि पुलिस के आश्वासन पर व्यापारी सडक़ से हट गए। देर शाम करीब 7:30 बजे के बाद जाम खुलवाया गया।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*