Home » News » 12 मिनट की देरी पर भड़के राजनाथ सिंह अफसरों को दी हिदायत
Rajnath Singh civil service day

12 मिनट की देरी पर भड़के राजनाथ सिंह अफसरों को दी हिदायत

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अधिकारियों के लेट लतीफी को लेकर फटकार लगाई। 11 वें सिविल सेवा दिवस पर राजनाथ सिंह का कार्यकर्म था जिसमे वे निर्धारित समय से 5 मिनट पहले पहुंच गये उन्होंने कहा की लोक सेवकों का समारोह निर्धारित समय से 12 मिनट देरी से शुरू होना चिंता की बात है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियो को फटकार भी लगाई। ग्रह मंत्री ने उन्हें समय का पाबंद रहने की सख्त हिदायत दी। सिविल सेवा दिवस के अवसर पर गुरुवार को आयोजित समारोह में अधिकारियों के देर से पहुंचने पर राजनाथ सिंह ने नाराजगी जताते हुये इस प्रवृत्ति पर गंभीर चिंता जताई।

बतौर मुख्य अतिथि सिंह ने कहा कि लोक सेवकों का समारोह निर्धारित समय से 12 मिनट देरी से शुरू होना चिंता की बात है। इतना ही नहीं विलंब से समारोह शुरू होने के बाद भी अधिकारियों का आना जारी रहना गंभीर चिंता का विषय है।

बीजेपी का यह रुख उन सभी अफसरों और नेताओ के लिए है जिन्हे काम में विलम्भ की आदत पड़ी हुई है। उन्होंने कहा, ‘कार्यक्रम में देरी के कारण बहुत सारे हो सकते हैं और हो सकता है कि ये कारण जायज भी हों लेकिन इसके बावजूद यह आत्मविश्लेषण जरूरी है कि आज के दिन ऐसे हालात क्यों पैदा हुए… और अच्छा रहा होता कि न पैदा हुए होते।’

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*