अधिकारियों ने बैठक कर शांति व्यवस्था बनाये रखने में मदद करने की अपील की
गाजियाबाद: खोड़ा थाना क्षेत्र के अनिल विहार में विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारियों पर हुए हमले के बाद मंगलवार सुबह सरस्वती विहार में सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर आरएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा शाखा लगाई गई। स्वयंसेवकों के कार्यक्रम को देखते हुए पार्क के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। एसएसपी दीपक कुमार ने स्वयंसेवकों से फोन पर बातकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद स्वयंसेवक लौट गए। महानगर नगर कार्यवाहक यतेंद्र मलिक ने बताया कि आरोपियों की जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन एसएसपी ने दिया है। यदि कार्रवाई नहीं होती है तो स्वयंसेवक शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करेंगे।
बैठक कर शांति व्यवस्था की हुई अपील
तनाव को देखते हुए मंगलवार को भी अनिल विहार और दीपक विहार में पुलिस बल तैनात रही। इ

स दौरान सीओ इंदिरापुरम और एसडीएम ने दोनों जगहों का दौरा कर आसपास रहने वाले लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही देर शाम दोनों पक्षों को खोड़ा थाने पर बुलाकर अधिकारियों ने बैठक की। इस दौरान अधिकारियों ने पीडि़त पक्ष को आश्वासन दिया कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीओ इंदिरापुरम अनिल यादव ने बताया कि एसडीएम अतुल यादव के साथ बैठक कर सभी से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की गई है। किसी ने माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, पुलिस ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी। जिसके चलते दीपक विहार में कुछ जगहों पर हडक़ंप का माहौल भी रहा। हालांकि पुलिस ने आश्वासन दिया कि सिर्फ घटना में शामिल लोगों के खिलाफ ही कार्रवाई होगी।
यह था मामला
बता दें कि कि दीपक विहार में धार्मिक स्थल पर अवैध तरीके से चल रहे निर्माण कार्य को रुकवाने पर विश्व हिंदू परिषद के 3 पदाधिकारी समेत 4 लोगों पर हमला हुआ था। फायरिंग में गोली लगने से घायल हुए तीन लोगों को नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हमले के बाद से क्षेत्र में तनाव है।