Home » News » एसएमएस के जरिये एक दिन पहले मिलेगी पावर कट की जानकारी
power cute information ghaziabad

एसएमएस के जरिये एक दिन पहले मिलेगी पावर कट की जानकारी

न्यूज़ वार्ता: अगर पावरकट की जानकारी एक दिन पहले ही मिल जाए तो कैसा होगा? चीफ इंजिनियर एस. के. गुप्ता ने बताया कि लोगों को पावरकट की जानकारी एक दिन पहले ही मिल जाए तो उनके मुताबिक लोगों को इससे होने वाली परेशानी से काफी हद तक राहत मिल सकती है। इसलिए अब बिजली विभाग ने पावरकट की जानकारी उपभोक्ता के रजिस्टर्ड नंबर पर एसएमएस करके जानकारी देने कि शुरआत की है। फिलहाल इसे टेस्टिंग के तौर पर शुरू किया गया है। 1 मई से पावरकट के लिए एसएमएस अलर्ट की औपचारिक शुरुआत की जाएगी।

रोस्टिंग और शटडाउन के लिए एसएमए भेजकर उपभोक्ताओं को एक दिन पहले ही जानकारी देने की शुरुआत 1 मई से पहले शहर में शुरू की जाएगी। चीफ इंजिनियर के मुताबिक रूरल इलाकों में भी नंबर अपडेशन का काम शुरू हो गया है। लोनी के अधीक्षण अभियंता ए. के. चौधरी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। उनका कहना है कि 1 जून से ग्रामीण इलाकों में भी एसएमएस अलर्ट की शुरुआत कर दी जाएगी।

सिटी सर्कल के अधीक्षण अभियंता एस. बी. यादव ने बताया कि ग्राहकों को जल्द से जल्द अपने नंबर अपडेट करा लेने चाहिए। जिन लोगों के कनेक्शन पर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है या जिनके नंबर बदल गए हैं, वे नजदीकी कार्यालय में नंबर अपडेट करा सकते हैं।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*