Home » News » थाने में पुलिसकर्मी ने गर्भवती महिला की कर दी पिटाई
pragnent woman

थाने में पुलिसकर्मी ने गर्भवती महिला की कर दी पिटाई

गाजियाबाद: साहिबाबाद थाने में एक गर्भवती महिला के साथ मारपीट व अभद्रता करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि थाने से एक पुलिसकर्मी महिला और उसके पति को लगातार कॉल कर धमकी दे रहा था। मंगलवार शाम महिला के थाने पहुंचकर विरोध करने पर आरोपी पुलिसकर्मी ने खुद को पत्रकार बताकर उसकी पिटाई कर दी। मामला हवा पकड़ता देख आरोपी पुलिसकर्मी थाने से फरार हो गया। एएसपी अनूप सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोष सिद्ध होने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, श्यामपार्क मेन में गौरव अपनी पत्नी मनीषा व पिता के साथ रहते हैं। वह गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। चार माह पूर्व ही उनकी शादी हुई थी। इस समय मनीषा दो माह की गर्भवती हैं। उनका कहना है कि राधेश्याम पार्क के एक फ्लैट को लेकर गौरव का अपने भाई के साथ एक साल से विवाद चल रहा है। गौरव के मुताबिक, उनका भाई एक निजी बैंक में ऊंची पोस्ट पर कार्यरत है। जिसकी वजह से पुलिस भी उन पर समझौता करने के लिए दबाब बनाती रहती है। उनका आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से साहिबाबाद थाने से एक पुलिसकर्मी उन्हें कॉल करके समझौता करने धमकी दे रहा है।

गौरव का आरोप है कि उक्त पुलिसकर्मी ने मंगलवार सुबह उन्हें कॉल करके थाने आने को कहा। साथ ही उन्हें थाने न आने पर घर से ही उठाने की धमकी दी। इससे घबराए गौरव ने मनीषा को कॉल करके धमकी के बारे में बताया। गौरव से बात करने के बाद मनीषा स्थानीय चौकी पहुंची और वहां से सीधे साहिबाबाद थाने पहुंच गई। इसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत की। मनीषा का आरोप है कि थाने में आरोपी पुलिसकर्मी ने खुद को के.पी सिंह नाम का पत्रकार बताया। इसके बाद उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी। गौरव का आरोप है कि पुलिसकर्मी की पिटाई के बाद मनीषा को एक कान से सुनाई देना बंद हो गया है।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*