गाजियाबाद: साहिबाबाद थाने में एक गर्भवती महिला के साथ मारपीट व अभद्रता करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि थाने से एक पुलिसकर्मी महिला और उसके पति को लगातार कॉल कर धमकी दे रहा था। मंगलवार शाम महिला के थाने पहुंचकर विरोध करने पर आरोपी पुलिसकर्मी ने खुद को पत्रकार बताकर उसकी पिटाई कर दी। मामला हवा पकड़ता देख आरोपी पुलिसकर्मी थाने से फरार हो गया। एएसपी अनूप सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोष सिद्ध होने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, श्यामपार्क मेन में गौरव अपनी पत्नी मनीषा व पिता के साथ रहते हैं। वह गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। चार माह पूर्व ही उनकी शादी हुई थी। इस समय मनीषा दो माह की गर्भवती हैं। उनका कहना है कि राधेश्याम पार्क के एक फ्लैट को लेकर गौरव का अपने भाई के साथ एक साल से विवाद चल रहा है। गौरव के मुताबिक, उनका भाई एक निजी बैंक में ऊंची पोस्ट पर कार्यरत है। जिसकी वजह से पुलिस भी उन पर समझौता करने के लिए दबाब बनाती रहती है। उनका आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से साहिबाबाद थाने से एक पुलिसकर्मी उन्हें कॉल करके समझौता करने धमकी दे रहा है।