मंगलवार की सुबह मिली सूचना पर यूपी पुलिस ने मुजफ्फरनगर में गोकशी के आरोप में तीन लोगो को अरेस्ट किया। पुलिस की कार्यवाही को बाधित करते हुए उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी तोड़ डाली और पुलिस पर जमकर पथराव किया। भीड़ ने पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों को भी पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया। हालात तनावपूर्ण होने के कारण मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह शहर कोतवाली पुलिस को मुजफ्फरनगर स्थित नगर के मौहल्ला खालापार में अवैध तौर पर पशु को काटे जाने की सूचना मिली थी। बताया तो यह भी जा रहा है कि सूचना गोकशी की थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने खालापार पहुंचकर छापा मारा और तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। इस बीच आरोपी पक्ष और पुलिस टीम के बीच जमकर झड़प हुई। और उसी वक़्त लोगो की भीड़ एकठा होने लगी इसी का फ़ायदा उठाते हुए उपद्रवियों ने तीन आरोपियों को पुलिस से छुड़ा लिया।