Home » News » पुलिस पीसीआर ने दो बाइक सवारों को रौंदा
pcr van bike rider hit noida

पुलिस पीसीआर ने दो बाइक सवारों को रौंदा

दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस की हैवानियत देखने को मिली मामला है। नोएडा इससे हॉस्पिटल के पास का है। पुलिस की PCR ने पहले तो अपने आगे चल रहे दो बाइक सवारों में टक्कर मारी और फिर वहां से फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक दोनों बाइक सवार भाई हैं, एक का नाम आदित्य सिंह और दूसरे का नाम अनूप सिंह बताया गया है। टक्कर इतनी भयानक थी दोनों बाइक सवार कुछ मीटर तक घसीटते चले गए। घटना के बाद कुछ वक्त तक पुलिस वाले वही खड़े रहे लोगों की भीड़ आता देख पुलिस वाले वहां से फरार हो गए। राहगीरों ने दोनों को मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। हॉस्पिटल में पता चला कि दोनों बाइक सवारों के पैर में फ्रैक्चर आया है। हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद एक भी पुलिस वाला PCR से बाहर नहीं निकला, लोगों की भीड़ आता देख पुलिस वाले वहां से फरार हो गए।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*