गाजियाबाद: होली का त्यौहार आने वाला है पुलिस और भी सतर्क हो गई है होली के मद्देनजर धर्म के नाम पर माहौल खराब करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इसके लिए पुलिस की एक टीम को सोशल मीडिया की पोस्ट पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। व्हाट्सएप ग्रुप को लेकर होने होने वाली शिकायतों को भी गंभीरता से लेने के लिए कहा गया है।
बुलंदशहर के विडियो कांड को पुलिस गंभीरता से ले रही है। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि माहौल खराब करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनपर रासूका लगाया जाएगा। पुलिस के अनुसार, व्हाट्स एप पर पोस्ट को लेकर पुलिस काफी गंभीर है। बुलंदशहर के विडियो कांड के मामले में यूपी पुलिस की तरफ से ट्वीट कर अलर्ट रहने को कहा गया है। ट्वीट में लिखा गया है कि यदि व्हाट्सएप ग्रुप पर कोई सांप्रदायिक पोस्ट होती है, उसके लिए ग्रुप एडमिन को दोषी माना जाएगा। इसके अलावा एडमिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस प्रकार की पोस्ट की शिकायत लोग ट्विटर पर भी कर सकते हैं।