Home » News » पुलिस से नहीं मिली मदद, एसएसपी से शिकायत
ghaziabad man beating dabang

पुलिस से नहीं मिली मदद, एसएसपी से शिकायत

गाजियाबाद: होली के दिन साहिबाबाद थाना क्षेत्र में डीटीसी के रिटायर्ड कर्मचारी व उनके परिवार की पिटाई करने वाले दबंगों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर बुधवार को एसएसपी से शिकायत की गई। पीडि़त का आरोप है कि मारपीट करने वाले दबंग स्थानीय पार्षद के परिवार से है। इसलिए साहिबाबाद पुलिस न तो उनकी रिपोर्ट लिख रही है और न ही दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जा रही है। थाना स्तर पर मदद न मिलने पर पीडि़त ने एसएसपी दीपक कुमार से मदद की गुहार लगाई है।

बता दें कि जवाहर पार्क निवासी ज्ञान चंद डीटीसी से सेवानिवृत्त होने के बाद दैनिक वेतन भोगी के तौर पर परिचालक की नौकरी करते हैं। सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे वह ड्यूटी से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कॉलोनी के यादव चौक के पास उन्होंने कुछ दबंग लोगों को अजय उर्फ अज्जू और हरिओम शर्मा की पिटाई करते देखा था। ज्ञान चंद का कहना है कि उन्होंने बीच-बचाव का प्रयास किया तो दबंग उन पर टूट पड़े और लाठी-डंडे से उनकी पिटाई कर दी। वह खुद को बचाते हुए घर की तरफ भागने लगे तो दबंग पूरे रास्ते उनकी पिटाई करते हुए घर तक पहुंच गए थे। घर पर उनके बेटे कृष्ण कुमार, देवेंद्र और बेटी सीमा ने उन्हें बचाने का प्रयास किया तो दबंगों ने उनकी भी पिटाई कर दी थी। दबंगों द्वारा चाकू से किए गए हमले में देवेंद्र का हाथ जख्मी हो गया, जबकि ज्ञान चंद व कृष्ण कुमार  का सिर फट गया था। इस मामले में जब साहिबाबाद पुलिस ने कोई मदद नहीं मिली तो बुधवार को पीडि़त पक्ष के लोगों एसएसपी से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*