20/03/018/मेरठ / एएसपी वैश्य कैंट सतपाल ने महिला थाना पुलिस के साथ मिलकर भंसाली अड्डे के सामने 5 होटलों में छापा मारा। इन होटलों में से 65 युवक युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है। पुलिस पूछताछ में लगी है।जानकारी के मुताबिक एएसपी सतपाल ने जब भैंसाली बस अड्डे के ठीक सामने होटल प्रिंस, लाभ महल, शेरे पंजाब में मौजूद इन होटलों में छापेमारी की तो वहां अपत्तिजनक हालत में युवक युवतियां पकड़ी गई। इनमें से कुछ स्कूलों छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं। शुरुआती जांच में इस मामले में चौकी इंचार्ज की भूमिका संदिग्ध मिली। इस पर एएसपी सतपाल ने एसएसपी से चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की संस्तुति कर दी है। पकड़े गए युवक युवतियों से पूछताछ और छानबीन जारी है।