(न्यूज़ एजेंसी) शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में देश के सबसे बड़े पुल ढोला-सदिया का उद्घाटन किया। इस अफसर पर कई बड़े मंत्री मौजूद रहे।
उद्घाटन करने के बाद नरेंद्र मोदी ने गाड़ियों का काफिला रुकवाकर सुरक्षाकर्मियों को काफी पीछे छोड़ते हुए खुद पुल का जायजा लिया। कुछ देर तक उन्होंने मंत्रियो से बात की।
2056Cr रुपये की लागत बनकर तैयार हुआ ये पुल 9.15 किमी का है। तीन लेन वाले इस पुल की खास बात यह है की ये इस पर से सेना के भारी भरकम टैंक भी आसानी से गुजर सकते हैं। इस पुल के निर्माण से असम और अरुणाचल के बीच की दूरी भी कम हो जाएगी। इसके अलावा, आवाजाही में 5 घंटे का वक़्त सिमट कर एक घंटे का हो जायेगा।
पीएम नरेंद्र मोदी आज कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। गुरुवार को उन्होंने ट्वीट किया था, ‘मैं कल असम में रहूंगा और कई कार्यक्रमों में भाग लूंगा। जानकारों की माने तो मोदी यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें वह अपनी सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर बोल सकते हैं।