Home » News » पीएम मोदी ने कहा सस्ते स्वास्थ्य इलाज के लिए बनेगा कानून
narandra modi pm gujarat

पीएम मोदी ने कहा सस्ते स्वास्थ्य इलाज के लिए बनेगा कानून

सूरत: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुशार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात सूरत में स्थित कतारगाम में किरण मल्टी स्पेशिऐलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। अस्पताल के उद्घाटन के बाद पीएम ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार द्वारा किए जा रहे स्वास्थ्य के क्षेत्र में कामों का उल्लेख किया। इस दौरान मोदी जी ने सस्ते इलाज के लिए कानून बनाने की भी बात कही।

आम जनता के लिए मांगी दुआ ‘अस्पताल में किसी को आना न पड़े’

पीएम ने कहा कि अगर वह किसी हीरे के व्यवसाय या ऐसी ही किसी दूसरी चीज का उद्घाटन करते तो यही दुआ देते कि व्यवसाय खूब फूले-फले। उन्होंने कहा, ‘यह अस्पताल परिश्रम से बना है। पैसों से ज्यादा मूल्य पसीने का है। मैं यही दुआ मांगता हूँ कि इस अस्पताल में किसी को आने की जरूरत न पड़े और अगर आए भी तो अस्पताल में दुबारा आने की जरुरत न पड़े।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘परिवार का एक सदस्य भी बीमार हो जाए तो परिवार मुश्किल में पड़ जाता है। भारत सरकार ने हेल्थ पॉलिसी घोषित की है। अटल जी की सरकार के बाद 15 साल बाद यह सरकार हेल्थ पॉलिसी लाई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हर व्यक्ति हृदय रोग को लेकर चिंतित रहता है। स्टेंट की कीमतों को कम करने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘दो महीने पहले हमने फैसला किया कि 40 हजार में जो स्टेंट बिकते थे वे 6 हजार में बिके। डेढ़ लाख के स्टेंट 20-22 हजार में बिके।’ उन्होंने कहा कि डॉक्टर अब जेनरिक दवा लिखेंगे ताकि गरीबों को लाभ मिले। प्रधानमंत्री ने इंद्रधनुष टीकाकरण योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसके तहत जिन महिलाओं का टीकाकरण नहीं हुआ उनका टीकाकरण किया जा रहा है। करीब 2 करोड़ ऐसी महिलाओं का टीकाकरण इस योजना के तहत हुआ है।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*