गाजियाबाद: श्रीलंका में 6 से 10 जून तक आयोजित भारत-श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश से छह खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इसमें गाजियाबाद के तीन खिलाड़ी शामिल हैं। सभी खिलाड़ी सेठ मुकंदलाल इंटर कॉलेज में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। गाजियाबाद से सौरभ सिंह, हर्ष यादव व जतिन सिंह और हापुड़ से पृथ्वी चौहान, अभिमयूर खान व यशवर्धन राघव को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उप्र ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन के महासचिव राहुल देव गौतम के मुताबिक तीन से पांच जून तक एनएलसीटी यूनिवर्सिटी भोपाल, मप्र में सातवीं राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल कोचिंग एवं रेफरी सेमिनार आयोजित हो रही है, जिसमें उप्र से दस खिलाड़ी/खेल अध्यापक प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान सरिता यादव, प्रशांत कुमार, जितेंद्र तितौरिया, राहुल देव, मनोज मिश्रा, मुकेश, राकेश यादव, रोहित मेहता खेल की तकनीकी एवं बारिकियां सीखकर राष्ट्रीय अम्पायर के लिए परीक्षा भी देंगे। पांच जून को सभी खिलाड़ी भोपाल से श्रीलंका के लिए रवाना होंगे।
