गाज़ियाबाद के समाजवादी पार्टी के मंत्री पर सीएम योगी आदित्यनाथ के फोटो से छेड़छाड़ करने का आरोप है। पार्षद रामकुमार चौहान ने सीएम की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया था। जानकारी के मुताबिक हिंदू युवा वाहिनी ने इस बारे में लोनी बॉर्डर पुलिस थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में वॉर्ड 22 के पार्षद चौहान को गिरफ्तार कर लिया। बाद में एक स्थानीय अदालत ने पार्षद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
