मिडिया रिपोर्टे के मुताबिक पाकिस्तान ने एक बार फिर इल्जाम लगाया है की कुलभूषण जाधव के कराची के ही खतरनाक गैंगस्टर उज़ैर बलोच के साथ कोई तालुकाक हैं। बता दें की पाकिस्तान ने भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को भारतीय जासूस बताकर सजा-ए-मौत दिए जाने के फैसला सुनाया था। उज़ैर को पिछले साल जनवरी में पाकिस्तानी रेंजर्स ने कराची से गिरफ्तार किया था और 2 दिन पहले पाकिस्तानी सेना ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया। पाक सेना की और से अब यह दावा किया जा रहा है की उज़ैर पाकिस्तान के खिलाफ जासूसी करने में जाधव की मदद कर रहा था। हत्या जैसे अपराधों के अलावा उज़ैर पर ‘दुश्मन देशों के लिए जासूसी’ करने और पाकिस्तान-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का भी आरोप है।
जानकारी के मुताबिक उज़ैर पिछले 1.5 साल से पाकिस्तानी रेंजर्स की हिरासत में था। अब उसे सेना के हवाले कर दिया गया है। जिस पाकिस्तान आर्म्स ऐक्ट (PAA) के तहत जाधव पर केस चलाया गया, उसी कानून के तहत अब उज़ैर पर भी मामला दर्ज किया गया है। भारत ने कहा है की जरुरत पड़ी तो इंटर नेशनल कोर्ट तक जायेंगे। कुलभूषण की रिहाई को लेकर जनता में भी सड़को पर उतर आई है। ऐसे में कई गंभीर सवाल उठ रहे हैं की इतने लंबे समय तक उज़ैर के हिरासत में होने के बाद अब पाकिस्तान जाधव के साथ उज़ैर का नाम जोड़ रहा है। पाकिस्तान ने जाधव के खिलाफ कोई भी ठोस सबूत पेश नहीं किया है और ना ही उनके खिलाफ चल रहे केस से जुड़ी जानकारियां ही भारत के साथ साझा कीं। जाधव को सजा दिए जाने का ऐलान भी एकाएक किया गया। ऐसे में आशंका है कि पाकिस्तान अब जानबूझकर जाधव का नाम उज़ैर से जोड़ रहा है।