-कुलभूषण को फांसी की सजा का विरोध
गाजियाबाद: लाइनपार क्षेत्र में सोमवार को युवाओं ने पाकिस्तान की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली। इस दौरान पाक के झंडे को फूंक कर जमकर नारेबाजी की गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश कार्यकारी सदस्य मुकुल शर्मा के नेतृत्व में काफी संख्या में युवा सुबह मवई गांव में एकत्र हुए। वहां से पाकिस्तान की प्रतीकात्मक शव यात्रा शुरू की गई। यात्रा ए ब्लॉक शिवपुरी, चौड़ा खड़ंजा होकर हनुमान चौक पर पहुंची। वहां यातायात जाम कर पाक के झंडे को आग लगाकर प्रदर्शन किया गया। युवाओं ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भारत जिंदाबाद के नारे भी लगाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने झूठे आरोप लगाकर मौत की सजा सुनाई है। यह बेहद घृणित कृत्य है। जाधव पूरी तरह निर्दोष है। आतंक का मसीहा पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। उसे मुंहतोड़ जबाव देने का वक्त आ गया है। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से पाक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की पुरजोर मांग की। इस अवसर पर अरविंद प्रजापति, अनिल जाटव, ललित पंडित, रोबिन जाट, शशांक शर्मा, अरूण भारद्वाज, सागर माथुर, शिवम माहौर, कपिल, उमेश, रविंद्र कुमार, नितिन कुमार आदि मौजूद रहे।