Home » News » पाक ने फिर किया सीज़फायर का उल्लंघन सेना के काफिले पर हमला 1 जवान शहीद 6 घायल
anantnag indian army attack 5 soldier injured

पाक ने फिर किया सीज़फायर का उल्लंघन सेना के काफिले पर हमला 1 जवान शहीद 6 घायल

(न्यूज़ एजेंसी) पाक ने फिर किया सीज़फायर का उलंघन पुलवामा में सेना के काफिले पर आंतकियों ने किया हमला। जिसमे एक जवान शहीद हो गया, जबकि 5 जवान घायल बताये जा रहे हैं। यह वारदात अनंतनाग के काजीगुंड में हुई है। आज ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए कहा की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से घुसपैठ में 40% कमी आई हैं। सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार के तीन साल के कामकाज का लेखाजोखा पेश किया। राजनाथ सिंह ने सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा की मोदी सरकार ने भारत में ISIS के पैर जमने नहीं दिए हैं।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*