Home » News » यूपी में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी निलंबित
up cm yogi adityanath

यूपी में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी निलंबित

(वार्ता) यूपी की सत्ता संभालते ही शासन प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। सीएम योगी ने कहा कि यह तो बस शुरुआत भर है, अंत नहीं राज्य में कानून व्यवस्था और जनता की भलाई के लिए जो भी जरूरी होगा वह करेंगे। इसके अलावा स्कूल अध्यापकों को भी बदलने जाने का आदेश राज्य के मुख्यमंत्री ने दिया है। वंही कैजुअल कपड़े न पहनकर आने को कहा, गुरुवार को योगी जी ने साफ कर दिया था कि वह यूपी की शिक्षा व्यवस्था का विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में स्कूल व्यवस्था को सुधारना होगा। वही काम में ढिलाई बरतने वाले 100 से अधिक पुलिसकर्मी निलंबित किए जा चुके हैं।

यूपी की सत्ता संभालने के बाद से ही योगी एक्शन में है। उन्होंने एक के बाद एक फैसलो की झड़ी लगा रखी है। वही दूसरी और स्कूलों में पान, गुटके के दाग शुक्रवार तक मिटने, शिक्षकों का पहनावा, सिगरेट, तंबाकू, गुटखा आदि का प्रयोग ना करने की हिदायत दी गई है।

राज्य में नई सरकार बनने के बाद से ही काम में ढिलाई बरतने के आरोप में अब तक 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी निलंबित किए जा चुके हैं। उनमें से अधिकांश नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ के हैं। डीजीपी जावेद अहमद ने कुछ दिन पहले ही अनुशासन हीन पुलिसकर्मियों की पहचान करने के निर्देश दिए थे। यह कार्यवाही उसी कड़ी को लेकर है।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*