देश के नये राष्ट्रपति के नाम को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्षी पार्टियों के साथ एक अहम बैठक की। यह बैठक राष्ट्रपति के अगले उमीदवार के नाम चयन के लिए बुलाई गई है। बता दें कि प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल जुलाई में खत्म होने जा रहा है। ऐसे में विपक्षी पार्टियों में राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर गर्मा-गर्मी बढ़ गई है। उम्मीदवार के चयन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में विपक्ष की 17 पार्टियां पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में एकजुट हुई हैं।
इस बैठक में विपक्ष की ओर से साझे उम्मीदवार के नाम पर चर्चा होनी तय है। बता दें कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यह साफ कर दिया है कि दूसरे कार्यकाल में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। इस वजह से इस मीटिंग को बहुत अहमियत मानी जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, लालू प्रसाद यादव, सीताराम येचूरी, डी राजा और शरद यादव समेत 17 दलों के नेता शामिल हुए। हालांकि 26 मई को विपक्ष किसके नाम पर सहमत होगा, ये देखने वाली बात होगी।