आइबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के मुताबिक आतंकी एक बार फिर दिल्ली को निशाना बना सकते हैं। खुफिया एजेंसी के मुताबिक दिल्ली और उसे सटे आस पास के राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। बता दें की इससे पहले भी मई में भी दो बार अलर्ट जारी किया गया था। खुफिया एजेंसियों की मानें तो आतंकी गर्मी में राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाकों के अलावा सेना व सुरक्षा बलों के कार्यालय, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट पर हमला कर सकते हैं। विदेशी सैलानियों को भी निशाना बनाए जाने की आशंका है। हाई अलर्ट के बाद से ही दिल्ली से पंजाब हरयाणा बिहार और पश्चिमी उत्तेर प्रदेश में भीड़भाड़ वाले इलाको में सुरक्षा सेना बड़ा दी है आइबी द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस ने रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, आइएसबीटी समेत कई और जगहों पर भी सुरक्षा बड़ा दी है। खुफिया एजेंसी के मुताबिक दिल्ली पुलिस को जारी अलर्ट में बताया गया है कि आतंकी आत्मघाती हमले की योजना बना रहे हैं।
