Home » News » मीठ कारोबारियो का मंगलवार को भी प्रदर्शन जारी: पुराने लाइसेंस पर ही हो दुकाने खोलने की इजाजत
ghaziabad meat shop

मीठ कारोबारियो का मंगलवार को भी प्रदर्शन जारी: पुराने लाइसेंस पर ही हो दुकाने खोलने की इजाजत

गाजियाबाद: योगी सरकार के उस फैसले के बाद जिसमे कहा गया था की सभी अवैध तरीके से चल रही मीट शॉप व स्लॉटर हाउस को बंद किया जाना चाहिए, निर्देश के बाद अब मीट कारोबारी विरोध आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि नई सरकार के आदेश से शहर के करीब 500 मीट कारोबारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगा है। ऐसे हम कहा से अपने घर का खर्च चलए। ऐसे में उन्होंने सोमवार को उन्होंने अपना कारोबार बंद रखकर विरोध किया। उनका कहना ही की उन्हें जो लाइसेंसी दिया गया था उसकी अवधि भी समापत होने वाली है और नगर निगम हमारे लाइसेंस को रिन्यू नहीं कर रहा है। जब नए नियम तय हो जाएंगे तो कारोबारी उसका पालन करने के लिए तैयार हैं। इस दौरान उन्होंने डीएम निधि केसरवानी को ज्ञापन भी सौंपा। वहीं, उनकी मांगें न मानने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी।

500 से अधिक दुकानें हैं शहर में

मीट व्यापार संघ के अध्यक्ष याद इलाही कुरैशी ने बताया कि सिटी क्षेत्र में करीब 500 मीट शॉप हैं, यूपी की मौजूदा सरकार के आदेश के बाद बंद करा दिया गया है। ऐसे में मीट कारोबारियों के सामने रोजी-रोटी की समस्या बन गई है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया और ज्ञापन देकर मांग की कि उन्हें पुराने लाइसेंस पर ही दुकान खोलने की इजाजत दी जाए। संघ अध्यक्ष ने बताया कि नगर निगम व प्रशासन ने जल्द ही नए लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू होने की बात कही है, लेकिन उसमें थोड़ा वक्त लगेगा। ऐसे में दुकान बंद रहने के कारण इनकम भी नहीं हो रही है। इसके चलते मीट कारोबारी जिला प्रशासन से लेकर नगर निगम प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं ताकि उन्हें जल्द से जल्द लाइसेंस मिल जाए।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*