-सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
गाजियाबाद: साहिबाबाद थाना क्षेत्र में बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक कंपनीकर्मी का पर्स लूट लिया। पर्स में एटीएम कार्ड व पिन कोड था। जिससे कार्ड का प्रयोग करके बदमाशों ने खाते से 18 हजार रुपए निकाल लिए। फिलहाल पीडि़त की तरफ से थाने में शिकायत दी गई है। पुलिस की टीम बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, विवेकानंद ब्लॉक निवासी अजय कुमार दिल्ली की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि रविवार की रात करीब 9:30 बजे वह घर लौट रहे थे। इसी दौरान कॉलोनी के पास दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। तमंचे के बल पर उन्हें एक कार के पीछे ले गए। वहां उनके साथ मारपीट कर पर्स लूट लिया। इसके बाद डरा धमका कर दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए। अजय का कहना है कि पर्स में उनका एटीएम कार्ड व पिन नंबर पड़ा था। बदमाशों ने उनके एटीएम कार्ड का प्रयोग करके खाते से 18 हजार रुपए निकाल लिए। घर पहुंचकर उन्होंने परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद साहिबाबाद थाना में शिकायत दी गई।