गाजियाबाद: एनएच-24 पर डंपर की चपेट में आने से 9वीं कक्षा के छात्र की मौत के मामले में मंगलवार को मसूरी पुलिस ने आरोपी चालक को जेल भेज दिया। वहीं पोस्टमॉर्टम के बाद छात्र के शव को पुलिस ने उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। छात्र का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजन उसे लेकर उत्तराखंड स्थित रूडक़ी के अपने पैतृक गांव गए है। उधर, हादसे के बाद एनएच-24 पर हुए हंगामे और पथराव के मामले में 50 से अधिक अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे राजीवपुरम कॉलोनी निवासी राजेश कुमार का बेटा अमर (15) स्कूटी में पेट्रोल भरवाने के लिए घर से निकला था। घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर डंफर की चपेट में आने से अमर की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के बाद वहां पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आरोपी चालक को तुरंत हिरासत में ले लिया था। राजेश कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए मंगलवार को पुलिस ने डंपर चालक रियाज को जेल भेज दिया। वहीं हादसे के बाद एनएच-24 के दोनों तरफ जाम लगाकर हंगामा कर रहे लोगों की पुलिस ने विडियोग्राफी कराई थी। अब हाईवे पर जाम लगाने और पुलिस बल पर पथराव करने वाले लोगों को चिह्ति किया जा रहा है।