Home » News » अफसरों की काली गढ़ी कमाई से हैरान रह जायेंगे आप किसी की 200 करोड़ तो किसी की 600 करोड़
income-tax noida

अफसरों की काली गढ़ी कमाई से हैरान रह जायेंगे आप किसी की 200 करोड़ तो किसी की 600 करोड़

आयकर विभाग के अफसर पिछले 2-3 दिनों से यूपी और उत्तराखंड में ताबड़ तोड़ छापे मारी कर रहे हैं। ये छापे सरकारी और पीएसयू कंपनियों के चार अधिकारियों के 20 ठिकानों पर मारे गए। छापे मारी में आईटी विभाग के अफसर भी हैरान रह गये। मायावती के कार्यकाल में नोएडा अथॉरिटी के ओएसडी रहे यशपाल त्यागी के पास 200 करोड़ की प्रॉपर्टी का खुलासा हुआ है तो सबसे ज्यादा हैरान करने वाला खुलासा उत्तर प्रदेश के राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के जनरल मैनेजर शिव आश्रय शर्मा के ठिकानों पर छापे के दौरान हुआ उनके पास से 600 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं। इसी तरह यूपी के सेल टैक्स डिपार्टमेंट के अडिशनल कमिश्नर केशव त्यागी के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 10 करोड़ रुपये कैश और सोना मिला है।

यूपी में धन कुबेर जीएम के पास लग्जरी गाड़ियां, 600 करोड़ की संपत्ति

उत्तराखंड में दो दिनों की छापेमारी के बाद इनकम टैक्स को यूपी राजकीय निर्माण निगम के जीएम शिव आश्रय शर्मा के पास से 600 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली है। IT की टीम फार्म हाउस पर 15 बड़े एलईडी टेलीविजन देखकर हैरान रह गई। छापे मारी में खुलासा हुआ है कि शर्मा ने काली कमाई से परिवार के सदस्यों के नाम से अचल संपत्तियां खरीदीं। इनमें देहरादून में 100 एकड़ के फार्महाउस के अलावा कई शहरों में बड़ी जमीनें हैं। उनके परिवार के पास रेंजरोवर, ऑडी, बीएमडब्लू मिलीं। इसके अलावा उनकी देहरादून में एक फैक्ट्री भी है।

मनमाने तरीके से आवंटित की गई जमीने: यशपाल त्यागी के पास 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रॉपर्टी

यशपाल त्यागी पर आरोप है कि जब वह नोएडा, ग्रेटर नोएडा के ओएसडी थे तो उन्होंने बिल्डरों को मनमाने ढंग से जमीनें आवंटित कीं और बदले में उनसे फायदा लिया। इनकम टैक्स विभाग को नोएडा के पूर्व ओएसडी यशपाल त्यागी के घर, ऑफिस समेत 4 ठिकानों पर से 200 करोड़ की प्रॉपर्टी के दस्तावेज हाथ लगे हैं।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*