16 जून से देशभर में रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होगा। बता दें कि इससे पहले देश के पांच शहरों में 1 मई से रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव को लेकर शुरू किया गया पायलट प्रोजेक्ट कामयाब रहा, जिसको लेकर कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक सरकारी तेल कंपनियां अब अपने पेट्रोल पंपों पर कीमतें हर 15 दिन की जगह रोजाना बदलने की तैयारी कर रही हैं। जिसके तहत अब 16 जून से रोजाना तेल कि कीमतों में बदलाव किया जा सकेगा।
