-कश्मीरी पत्थरबाजों के खिलाफ गाजियाबाद में लगा होर्डिंग
-होर्डिंग में सैनिकों पर हत्या की धारा (302) लगाने का किया गया है विरोध
गाजियाबाद: कश्मीर में आतंकवादियों का मुकाबला कर रहे सैनिकों पर पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ गाजियाबाद में होर्डिंग लगाई गई है। होर्डिंग में पत्थरबाजों का समर्थन करने वाले लोगों पर कटाक्ष किया गया है। साथ ही सैनिकों पर हत्या की धारा (302) लगाने का विरोध करते हुए कहा गया है कि अब पत्थरबाजों को भारत रत्न देना ही बाकी बचा है।
बता दे कि नवयुग मार्केट में इस होर्डिंग को रिछपालपुरी कॉलोनी में रहने वाले मुकेश मित्तल के द्वारा लगवाया गया है। उनका कहना है कि कश्मीर में अपनी जान की बाजी लगाने वाले देश के सैनिकों के साथ हो रहे बर्ताव से वह काफी आहत है। एक फाईनेंस कंपनी में बतौर मैनेजर काम करने वाले मुकेश का कहना है कि जब देश के सैनिक आतंकवादियों का मुकाबला करने के लिए आगे बढ़ते है तो वहां के पत्थरबाज ढ़ाल बनकर आतंकवादियों को बचाने में जुट जाते है। आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान सैनिकों पर पत्थरबाजी की जाती है तब कोई कुछ नहीं बोलता, लेकिन सैनिकों की गोली से पत्थरबाज की मौत होने पर सैनिक के खिलाफ ही हत्या की धारा (302) लगा दी जाती है। उन्होंने कहा कि अब पत्थरबाजों को भारत रत्न देना बाकी बचा है, सैनिको पर तो 302 लगा ही दी है।
प्रशांत भूषण पर एक लाख के ईनाम की कर चुके है घोषणा
मुकेश मित्तल की तरफ से आप के पूर्व नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण पर एक लाख रुपए के ईनाम की घोषणा की जा चुकी है। प्रशांत भूषण ने एक अप्रैल को अपने ट्वीट में यूपी में चल रहे एंटी रोमियो स्क्वायड की आलोचना की थी। इसमें उन्होंने भगवान कृष्ण को मनचला कहते हुए रोमियो के बजाय एंटी कृष्णा स्क्वायड नाम रखने की बात कहीं थी। इस मामले में मुकेश ने थाना कोतवाली में लिखित शिकायत भी दी थी। जिसमें प्रशांत भूषण पर ट्वीट के जरीए धार्मिंक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया था।
फटे कुर्ते की सिलाई के लिए राहुल गांधी को भेज चुके है 100 रुपए का ड्राफ्ट
बता दें कि इससे पूर्व राहुल गांधी को फटे कुर्ते की सिलाई के लिए 100 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट भेज कर मुकेश मित्तल सुर्खियों में आ चुके है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी तुलना पीएम नरेन्द्र मोदी से की थी। राहुल ने जहां मोदी पर महंगे कपड़े पहनने का आरोप लगाया था। वहीं उन्होंने अपने कुर्ते की फटी जेब दिखाकर जनता का समर्थन हासिल करने की कोशिश की थी। जिसके बाद मुकेश ने 17 जनवरी को राहुल गांधी के नाम पर 100 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट भेजकर उनसे फटे कुर्ते को सिलवाने की गुहार लगाई थी।