30/12/2016 नोएडा। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी की तरफ से शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी-3 में जिला स्तरीय भाईचारा कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मेरठ मंडल के मुख्य जोन कोर्डिनेटर एडवोकेट प्रदीप भारती और संतराम जाटव बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान प्रदीप भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की भाजपा सरकार को जनता समझा चुकी है। इस बार इनके झांसे में कोई आने वाला नही है। केंद्र की भाजपा सरकार ने नोटबंदी करके आम आदमी की कमर तोड़ दी है।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण आज किसान, मजदूर और मध्यम वर्गीय परिवार परेशान है। एटीएम पर लाइन ख़त्म नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का जवाब जनता वोट से देगी। कार्यक्रम के दौरान दादरी विधायक सतवीर सिंह गुर्जर, नोएडा प्रत्याशी पं. रविकांत मिश्रा और मंडल कोर्डिनेटर मुरारीलाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान में जेवर से विधायक वेदराम भाटी ने किया और इसका संचालन जिला महासचिव ओमप्रकाश सिंह के द्वारा किया गया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष लाल सिंह गौतम, नरेश प्रधान, अजीत पाल पूर्व मंत्री, करतार सिंह नागर पूर्व मंत्री, जिला प्रभारी जीतेन्द्र जाटव, महिपाल सिंह, इलेक्शन कॉर्डिनेटर नोनू सरना, अविनाश यादव, लख्मी सिंह, विनोद गौतम, भीम सिंह प्रधान, दिनेश भाटी, ओमप्रकाश कश्यप, चौधरी जाकिर अली, राजू भाटी, ब्रह्मप्रकाश, अनस जावेद, रवि शर्मा, आज़ाद नूरानी, संजय पंडित, राजू यादव, धर्मपाल पहलवान, सुखवीर पहलवान, राणा मुख़र्जी, मनीष पंडित, कालू पंडित, मयंक गुप्ता, सुभाष सेन, सुशीला भारती, खुर्शीद बानो, वीणा शर्मा, रविन्द्र गुर्जर, नरेश गौतम, बेगराज गुर्जर, लाट साहब लोहिया, संतराम भारती और संतरपाल समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।