Home » News » नोएडा बनेगा दिल्ली एनसीआर की शान दुनिया में होगा नाम
jewar noida international airport

नोएडा बनेगा दिल्ली एनसीआर की शान दुनिया में होगा नाम

जेवर में एयरपोर्ट बनने से दिल्ली एनसीआर नोएडा का नाम अब दुनिया जानेगी और ये होगा कैसे? दरअसल जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट रखा गया है। नोएडा में ब्रैंड इमेज के एक्सपर्ट का कहना है कि दुनिया भर के एयरपोर्ट की बुकिंग विंडो पर अब नोएडा का नाम छाया होगा। यह नोएडा को ऊंचाई पर ले जाएगा। दिल्ली एनसीआर व्यापार की दृष्टि से हमेशा से ही एक अच्छा ऑप्शन रहा है।यू फ्लैक्स ग्रुप के वाइज प्रेजिडेंट और नोएडा मैनेजमेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी दिनेश जैन का कहना है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना एरिया इन्वेस्टमेंट के लिहाज से एनसीआर के सबसे बेहतरीन शहर हैं। गुड़गांव में मल्टीनैशनल कंपनियों के कार्यालय सिर्फ इसलिए ज्यादा थे कि वहां पर इंदिरा गांधी एयरपोर्ट नजदीक है। अब जैसे ही जेवर में एयरपोर्ट बनना शुरू होगा वैसे ही यहां पर मल्टीनेशनल कंपनियां अपने कॉरपोरेट ऑफिस बनाना शुरू कर देंगी। इसके साथ ही वहां पर रिहायशी अपार्टमेंट की जरूरत महसूस होगी।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*