Home » News » नोएडा: अब चोपर से करिये वृन्दावन और आगरा की सैर
noida to vrindavan agra pawan hans tourism

नोएडा: अब चोपर से करिये वृन्दावन और आगरा की सैर

न्यूज़ एजेंसी: के मुताबिक अब उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश की जनता के लिए चोपर से गोकुल धाम वृन्दावन और ताजनगरी आगरा कि सेर कराने का मन बना रही है। जी हाँ अब सितंबर से आप नोएडा से हेलिकॉप्टर की सवारी करके मथुरा और आसपास के इलाकों की हवाई परिक्रमा कर सकते हैं। परन्तु इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने के बाद इस सफर का सपना 3 साल में पूरा होगा। उत्तर प्रदेश के लिए बीजेपी के घोषणा-पत्र में किए गए वायदों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या और वाराणसी समेत राज्य में दस प्रमुख स्थानों के बीच हेलिकॉप्टर सेवाएं शुरू करने के लिए पवन हंस के साथ एक समझौता करने जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 30 मई को उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी राहुल भटनागर के साथ हुई मीटिंग में पवन हंस की तरफ से यूपी सरकार को दी गई विस्तृत रिपोर्ट के ब्योरे के मुताबिक, यह प्रॉजेक्ट सितंबर में नोएडा से वृंदावन और आगरा के लिए हेलिकॉप्टर सेवा के साथ चालू होगा। ऐसा भी देखा गया है की कई श्रद्धालु मोक्ष प्राप्ति की आकांक्षा के साथ वृंदावन और मथुरा की 84 किलोमीटर की परिक्रमा नंगे पैर कई दिनों में पूरा करते हैं। लेकिन हेलिकॉप्टर के जरिये यह टाइम सिर्फ 15 से 20 मिनट का हो जायेगा।

इसके साथ ही प्रदेश में टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा और पर्यटक ताजमहल के अलावा फतेहपुर सीकरी का हवाई नजारा और आसपास की चीजें देख सकेंगे। पवन हंस के एक ऑफिसर ने बताया कि इस सर्विस के चार्ज ‘दिल्ली दर्शन’ सर्विसेज की तर्ज पर होंगे।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*