भाजपा सरकार, योगी आदित्यनाथ की सरकार के राज्य में आते ही कई बड़े फैसले लिए हैं। गौतमबुद्ध नगर जनपद में अवैध बूचड़खानों पर बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। जानकारी के बुताबिक जिला खाद्य सुरक्षा विभाग एवं औषधि प्रशासन विभाग को आशंका है कि जनपद में करीब 90 फीसद दुकानें बगैर लाइसेंस व प्राधिकरण एवं पर्यावरण से बिना लाइसेंसी प्रमाण पत्र लिए ही संचालित की जा रही हैं। जल्द ही ऐसी सभी दुकानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग ताला लगाने की तैयारी में है।
सुतो के मुताबिक जनपद के विभिन्न बाजारों में संचालित मीट की दुकानों की संख्या और उनकी वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने शुक्रवार से ही सर्वे कराने का काम शुरू कर दिया है। टीम बाजारों में जाकर सभी दुकानों का लाइसेंस व प्राधिकरण एवं पर्यावरण से मिले प्रमाण पत्र की जांच करेगी। जिनके पास लाइसेंस है, उन दुकानों की भी पड़ताल की जाएगी। यह देखा जाएगा कि संचालित मीट की दुकान में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (fssai) के सभी मानकों का पालन हो रहा है या नहीं। किसी भी तरह का उल्लंघन पाए जाने पर fssai के अधिनियम 2006 व विनियम 2011 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।