Home » News » नोएडा: सोशल मीडिया पर हिंदी न्यूज़ चैनल की एंकर को दी धमकी
social media noida anchor

नोएडा: सोशल मीडिया पर हिंदी न्यूज़ चैनल की एंकर को दी धमकी

सोशल मीडिया पर वायरल खबर में एक निजी हिंदी न्यूज चैनल की एंकर से अभद्रता करने और रेप की धमकी देने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पर आरोप है की एंकर के योगी-योगी न कहने पर उसे रेप की धमकी दे डाली।

आरोपी संजीव उपाध्याय ने एंकर के फेसबुक पर यूपी चुनाव से जुड़ा कमेंट करते हुए लिखा, ‘यूपी में रहना होगा तो योगी योगी कहना होगा। जय योगी, जय युवा वाहिनी।’ जवाब ने महिला ने कहा था कि वह यूपी में ही रहती हैं और जैसा वो चाह रहा है वैसा न कहने पर क्या होगा? आरोपी ने इसके जवाब में अभद्रता और रेप करने की धमकी दे डाली।

सूत्रों के मुताबिक एंकर ने अपने फेसबुक पर आए इस कमेंट का स्क्रीनशॉट ले लिया और इसके बाद नोएडा के सेक्टर 49 के थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। एंकर ने लिखा, ‘आरोपी के कमेंट का जवाब देने की बजाय मैंने कानूनी रास्ते का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर लगा।

सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन के एसएचओ बिजेन्द्र सिंह भड़ाना ने कहा, ‘हमने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। हमने फेसबुक को इस मामले में मेल लिखकर आरोपी का अड्रेस और मोबाइल नंबर शेयर करने को कहा है।’

उन्होंने कहा, ‘आईटी ऐक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आईपी अड्रेस के लिए हम साइबर क्राइम विशेषज्ञों की मदद ले रहे हैं। आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं।’

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*