Home » News » नॉएडा: पीड़ित के साथ गैंगरेप किया विरोध करने पर मारने की कोशिश
gurgaon gang rape woman

नॉएडा: पीड़ित के साथ गैंगरेप किया विरोध करने पर मारने की कोशिश

नोएडा के दनकौर इलाके में एक सनसनी केस वारदात हुई। जिसमे एक युवती को कमरे में बंधक बनाकर पहले उसके साथ दो दबंगों ने गैंगरेप किया और जब युवती ने विरोध किया तो दोनों दबंगों ने उसके गले में फंदा डालकर उसे जान से मारने की कोशिश की। युवती का शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचने जमा हो गए लोगो को आता देख दोनों आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दनकौर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

नोएडा के दनकौर इलाके के चचूला गांव में रहने वाले एक शख्स का कहना है कि सोमवार दोपहर बाद उनकी 18 साल की बेटी घर के पास घेर में गई थी। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाला एक दबंग युवक अपने दोस्त के साथ वहां आया। और दोनों उनकी बेटी को जबरन उठाकर अपने कमरे में ले गए और वहां बंधक बनाकर गैंगरेप किया। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे बुरी तरह पीटा। इसके बाद युवती की चुन्नी से उसके गले में फंदा लगाकर जान से मारने का प्रयास किया। पीड़ित के शोर मचने पर आसपास के लोगों को आता देख आरोपी फरार हो गए।

मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवती को गंभीर हालत में दनकौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दनकौर पुलिस ने पीड़ित परिजनों की शिकायत पर आरोपी नितिन और प्रवीन के खिलाफ रेप और जान से मारने के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी फरार हैं।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*