Home » News » नोएडा शहर का पहला एलिवेटेड रोड तैयार साउथ दिल्ली तक सिग्नल फ्री होगा रास्ता
noida first elevated roads

नोएडा शहर का पहला एलिवेटेड रोड तैयार साउथ दिल्ली तक सिग्नल फ्री होगा रास्ता

दिल्ली एनसीआर नोएडा में जल्दी ही साउथ दिल्ली, डीएनडी के लिए जाने वाले लोगो को भारी ट्रैफिक से निज़ात मिलने वाली है। नोएडा ट्रैफिक जाम को दूर करने के लिए शहर का पहला एलिवेटेड रोड बनकर तैयार हो गया है। जिसे 28 जून बुधवार शाम 5 बजे से पब्लिक के लिए ओपन कर दिया जाएगा। करीब ढाई साल के कंस्ट्रक्शन के बाद शहर का पहला एलिवेटेड रोड बनकर तैयार हो गया है। इसके साथ ही डीएनडी से एलिवेटेड रोड के जरिए सेक्टर 67 तक का 7 किलोमीटर का एरिया सिग्नल फ्री हो जाएगा। इससे नोएडा से साउथ दिल्ली जाने वालों का सफर बहुत आसान हो जाएगा। इसके अलावा न केवल नोएडा फेज थ्री के सेक्टर 67, 63, 64 और 65 जाना आसान होगा बल्कि इससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट जाने की राह भी आसान हो जाएगी। शहर के इस पहले एलिवेटेड रोड का औपचारिक उदघाटन बुधवार शाम 5 बजे यूपी के उद्योग मंत्री सतीश महाना फीता काटकर करेंगे। फीता काटने से पहले वह सेक्टर 27 के कैंब्रिज स्कूल में आयोजित जनसभा में लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान उद्योग विकास राज्य मंत्री सुरेश राणा, केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा और एमएलए पंकज सिंह स्पेशल गेस्ट के रूप में मौजूद रहेंगे। बता दें कि अक्टूबर 2014 में शुरू हुए इस एलिवेटेड रोड की कुल लंबाई 6.8 किलोमीटर है। इस पुरे प्रोजेक्ट की कुल लगत लगभग 413 करोड़ आई है। आईटीडी सीमेंटेशन लिमिटेड कंपनी ने करीब ढाई साल पहले निर्माण शुरू करते हुए एलिवेटेड रोड में कुल 123 पिलर बनाए हैं।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*