खोड़ा में दो समुदाय के बीच हुआ टकराव
“नोएडा के कैलाश अस्पताल में घायलों का चल रहा है इलाज”
गाजियाबाद, 6 मार्च (ब्यूरो): खोड़ा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात दो समुदाय के लोगों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी डंडे चले और कई राउंड फायरिंग हुई। विवाद का कारण अवैध तरीके से धार्मिक स्थल के निर्माण को बताया जा रहा है। मारपीट के दौरान विश्व हिन्दू परिषद के कई नेता और कार्यकर्ता घायल हुए है। साथ ही गोली लगने से तीन कार्यकर्ता गम्भीर रूप से घायल हो गए है। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है।
धार्मिक स्थल के निर्माण कार्य को रुकवाया था

निर्माण कार्य रुकवाने पर हुआ हमला
राकेश ने बताया कि रविवार रात वह स्कूटी से दिल्ली गंगाराम अस्पताल में अपने एक साथी को देखकर लौट रहे थे। रात करीब 11:15 बजे घर के पास पहुंचने पर सफारी में सवार अल्पसंख्यक समाज के करीब 8-10 लोगों ने उन्हें रोक कर लाठी-डंडे व रॉड से उन पर हमला कर दिया। जिससे उनका सिर फट गया। चीख-पुकार सुनकर उनके छोटे भाई सुनील कुमार, विकास मिश्र, अभिषेक मिश्र व विश्व हिंदू परिषद के नोएडा महानगर सहमंत्री राहुल रजोरिया वहां आ गए। सभी ने बीच-बचाव का प्रयास किया, इसी दौरान हमलावरों ने फायरिंग कर दी। अभिषेक मिश्र और विकास मिश्र के पैर और राहुल रजोरिया के कूल्हे में गोली लगी। सभी सडक़ पर गिरकर तड़पने लगे और हमलावर असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए।
खोड़ा में भारी पुलिस बल तैनात

विवाद का कारण रोडरेज बता रही पुलिस
सीओ इंदिरापुरम अनिल कुमार यादव ने बताया कि रविवार देर रात दबिश देकर नदीम, रियाज, शहीद और राहुल खान को गिरफ्तार कर लिया गया। सीओ का कहना है कि रोडरेज को लेकर मारपीट हुई है। धार्मिक स्थल के निर्माण की शिकायत का इससे कोई लेना-देना नहीं है। ऐतिहात के तौर पर पुलिस बल तैनात है। धार्मिक स्थल से जुड़े लोगों ने बताया कि पुलिस के रोकने के बाद से काम रोक दिया गया है। इस विवाद से उनका कोई वास्ता नहीं है।
