Home » News » “नादानियॉ बचपन की” फिल्म कलाकारों ने सफाई कर दिया सन्देश
bachpan ki nadaniya hindi bollywood film

“नादानियॉ बचपन की” फिल्म कलाकारों ने सफाई कर दिया सन्देश

bachpan ki nadaniya filmसाईयारा फिल्म के बैनर तले बनी “नादानियॉ बचपन की” 19 मई को रिलीज़ होने वाली है। ये फिल्म स्वच्छ भारत आभियान मिशन पर आधारित है। फिल्म के सभी कलाकार अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आज दोपहर नॉएडा में सैक्टर 12-22 की सड़को पर साफ-सफाई का अभियान चलाया। सीटी हास्पिटल से लेकर चौड़ा मोड़ तक सड़क को साफ किया गया। कलाकारों ने सफाई के दौरान “जब तक सूरज चाँद रहेगा स्वच्छ भारत अभियान रहेगा” रोष के साथ नारे भी लगाये और अपने मौहल्ले, गाँव, शहर, देश को साफ-सुथरा रखने का संदेश भी लोगों तक पहुंचाया। यही संदेश डायरेक्टर सूरज पाण्डे ने अपनी फिल्म के द्वारा लोगों को देने की कोशिश की है। फिल्म के सभी कलाकार नऐ हैं।

परोड्यूसर संजय तिवारी फिल्म को इस कान्सैप्ट का पता चला तो वे बेहद खुश हुए और इस फिल्म को बनाने के लिए तैयार हो गये। संजय तिवारी ने कहा कि मेरे लिए ये सौभाग्य की बात है कि मुझे अपने देश की उन्नति व तरक्की के लिए एक नया काम करने को मिला। क्योंकि अपने देश को साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी केवल सरकार की ही नहीं आम जनता की भी होती है। सरकार का काम तो सुविधा मुहैया कराने का है लेकिन उन सुविधाओं का रख-रखाव करना आम जनता की नैतिक जिम्मेदारी होती है। और मैं हर उस काम को करने के लिए हमेशा तत पर रहूंगा जो मेरे देश को आगे बढ़ाने में कारगर साबित होगा।

bachpan ki nadaniya film hindi bollywoodतिवारी जी ने बताया की इस फिल्म में सभी नये कलाकारों को मौका दिया गया। डायरेक्टर सूरज पाण्डे द्वारा बताया जा रहा है कि ये फिल्म लोगों को शुरू से आखिर तक बांधे रखेगी। फिल्म से काफी उम्मीद है कि ये फिल्म लोगों को अपने मौहल्ले, गाँव, शहर व देश को साफ-सुथरा रखने के लिये अवश्य ही प्रेरित करेगी। फिल्म के मुख्य कलाकार पाजेटिव रोल में उत्कर्ष गुप्ता, अक्शु राजपूत, भूपेन्द्र सिंह, राज ईरानी। निगेटिव रोल में साजिद खान हिमान्शु चौधरी, साम गर्ग, वाशु , सागर आदि सभी वहां मौजूद थे। फिल्म ” नादानीयां बचपन की ” को 19 मई 2017 को आप अपने नजदीक के सिनेमा घरों में देख सकते हैं।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*