Home » News » दिल्ली में गैस रिसाव से 100 से ज्यादा बच्चे पहुंचे अस्पताल जाँच के आदेश
gas leakage tughlakabad delhi

दिल्ली में गैस रिसाव से 100 से ज्यादा बच्चे पहुंचे अस्पताल जाँच के आदेश

शनिवार को दिल्ली शहर में तुगलकाबाद इलाके में कंटेनर डिपो से गैस लीक होने की वजह से लगभग 100 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए हैं। बच्चों को बेहोशी की हालत में अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर दमकल और बचावकर्मी पहुंच गए हैं। बच्चों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गैस रिसाव की यह घटना एक स्कूल के पास में हुई जिसके कारण इससे सबसे ज्यादा बच्चे ही प्रभावित हुए हैं। गैस रिसाव की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है।

सूत्रों के मुताबिक रानी झांसी स्कूल के पास कंटेनर से यह गैस का रिसाव हुआ। बताया जा रहा है कि लीक होने के बाद गैस तेजी से फैल गई और इसकी चपेट में कई छात्र आ गए। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और प्रशासन को मामले की जांच किए जाने के आदेश दिए गए हैं। और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*