रविवार रात को हुए सुहाने मौसम ने जहाँ दिल्ली एनसीआर में गर्मी से रहत दी वंही राजस्थान में पारा 46 डिग्री पर कर गया। रविवार को आये आंधी तूफान ने बिहार में 27 लोगो की जान ले ली। मौसम विज्ञानिको का कहना है की बंगाल की खाड़ी में आया ‘मोरा’ चक्रवात तूफान अगले 12 घंटों में भयानक रूप धारण कर सकता है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 12-24 घंटों में पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश और तूफान की आशंका जताई है। इस दौरान मछुआरों को समंदर से दूर रहने की चेतावनी जारी कर दी गई है। वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले 3 से 4 दिनों में पूर्वोत्तर राज्यों में असम, मेघालय, त्रिपुरा, और मिजोरम में भारी बारिश हो सकती है।
