Home » News » मोदी बोले संसद में गैरमौजूद बीजेपी सदस्यों को कभी भी बुला सकता हूं
parliyament pm modi

मोदी बोले संसद में गैरमौजूद बीजेपी सदस्यों को कभी भी बुला सकता हूं

पीएम मोदी ने बीजेपी मंत्रियो से कहा है कि वह संसदीय में अपनी मौजूदगी सुनिश्चित करें। जानकारी के अनुसार, मोदी ने संसद सदस्यों की गैरमौजूदगी से जुड़ी कुछ घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए नाखुशी जाहिर की। मोदी ने कहा की बीजेपी संसदीय बैठक में मंत्रियो का होना बुनियादी जिम्मेदारी है। मोदी के मुताबिक, वह बहुत कुछ करते हैं, लेकिन सदनों में दूसरों की जगह मौजूदगी नहीं दर्ज करा सकते।

मोदी जी ने पार्टी के संसद सदस्यों के लिए ऐसा इसलिए कहा क्योकि संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने दोनों ही सदनों में सदस्यों की गैरमौजूदगी के मामले उनके सामने रखे हैं। मोदी ने साफ कहा है कि सांसदों को संसद में मौजूद रहने के लिए अपील किए जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह ऐसा करना उनकी बुनियादी जिम्मेदारी है। मोदी के मुताबिक, देश के लाखों लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसदों का काम सदन की कार्यवाही के दौरान मौजूद रहना है।

बीजेपी सदस्यों के मुताबिक, मोदी जी ने कहा कि उनके लिए यह मायने नहीं रखता कि बीजेपी सदस्य सेंट्रल हॉल में मौजूद थे कि नहीं। सेंट्रल हॉल वह जगह है, जहां सांसद शांति अनौपचरिक बातचीत के लिए इकट्ठे होते हैं। मोदी के मुताबिक, जरूरी यह है कि संसद सदस्य सदन के अंदर मौजूद हों। पीएम ने कहा, ‘मैं आपको किसी भी वक्त बुला सकता हूं।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*