“बीते 15 फरवरी को पसौंड़ा से संदिग्ध हालातों में लापता हो गई थी तीन बहनें”
गाजियाबाद: बीते 15 फरवरी को साहिबाबाद थाना क्षेत्र के पसौंड़ा से संदिग्ध हालातों में लापता हुई तीन सगी बहनें मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में मिली हैं। तीनों बच्चियां वहां चाइल्ड लाइन में हैं। वीरवार देर शाम चाइल्ड लाइन की तरफ से एसपी सिटी सलमान ताल पाटिल को इसकी जानकारी मिली। फिलहाल बच्चियों को वापस लाने के लिए गाजियाबाद पुलिस की टीम मध्य प्रदेश के लिए रवान हो गई है।
एसपी सिटी ने बताया कि तीनों बच्चियां मिल गई हैं। वे मध्य प्रदेश के होशंगाबाद स्थित चाइल्ड केयर में सकुशल हैं। चाइल्ड केयर के संचालक से उनकी बात हो गई है। बच्चियों को लेने के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है। बच्चियों के वापस आने के बाद अन्य जानकारी हासिल हो पाएगी। बता दें कि पसौंड़ा के मौसम विहार निवासी अब्दुल हसन रिक्शा चलाते हैं, जबकि उनकी पत्नी मजदूरी करती हैं। बीते 15 फरवरी की सुबह वह और उनकी पत्नी अपने-अपने काम पर चल गए थे।
दोपहर में करीब एक बजे वह वापस घर पहुंचे तो उनकी तीन बेटियां हिना (15), मीना (13) और सानिया (10) गायब थीं। साथ ही घर का गेट खुला हुआ था। आसपास काफी खोजबीन करने पर जब बच्चियों का कुछ पता नहीं चला तो साहिबाबाद थाना में शिकायत दी गई। पुलिस ने दो दिन बाद रिपोर्ट दर्ज की थी। मामला सामने आने के बाद कई राजनीतिक दल व सामाजिक संगठनों ने बच्चियों की बरादगी के लिए एसएसपी दीपक कुमार से गुहार की थी।