गाजियाबाद: शालीमार गार्डन क्षेत्र में रविवार देर शाम लावारिस हालत में मिले मासूम भाई-बहन व्हाट्सएप के जरीए 3 घंटे में अपने माता-पिता के पास पहुंच गए। पुलिस ने सोशल नेटवर्किंग साइट व्हाट्सएप की मदद के परिजनों की तलाश की है। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि खेलने के लिए दोनों घर के निकले थे। उन्हें पता ही नहीं चला कि वह घर से दूर निकल गए। दोनों बच्चों लावारिस हालत में टहलता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी।
शालीमार गार्डन चौकी प्रभारी राजकुमार ने बताया कि वरूण (4) और महक (5) रविवार शाम करीब 6:30 बजे घर के पास खेल रहे थे। खेलते-खेलते दोनों घर से काफी दूर निकल आए और शालीमार गार्डन क्षेत्र में आ गए। पूछताछ के दौरान बच्चें अपने नाम के अलावा ऐसा कुछ नहीं बता सके, जिससे उनके परिजनों तक पुलिस पहुंच सके। काफी प्रयास के बाद भी बच्चों के परिजनों का सुराग न लगने पर सोशल नेटवर्किंग साइट व्हाट्सएप पर बच्चों की फोटो वॉयरल किया गया। सैकड़ों व्हाट्सएप नम्बर पर बच्चों के फोटो भेजने के बाद परिजनों को बच्चों के शालीमार गार्डन क्षेत्र में होने की जानकारी हुई। चौकी प्रभारी ने बताया कि बच्चों के पिता दयाल चंद विक्रम एंक्लेव में रहते है। जिस समय बच्चें घर के बाहर खेल रहे थे उस समय वह ड्यूटी पर थे। शाम करीब साढ़े सात बजे घर पहुंचने पर उन्हें बच्चों के गायब होने की जानकारी हुई थी। देर रात ही दोनों बच्चों को उनके पिता को सौप दिया गया।