गाजियाबाद: मोदीनगर थाना क्षेत्र की कृष्ण कुंज कॉलोनी में रविवार रात हथियारबंद बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी कारोबारी के घर में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने कारोबारी की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी और वे घर में रखा करीब 4 लाख रुपए कैश और 4 लाख रुपए कीमत की जूलरी लूट कर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया और आनन फानन में एसएसपी समेत तमाम अफसर मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने कहा है कि बदमाशों का जल्द से जल्द पकडऩे का प्रयास किया जाएगा।
घर में अकेले थे कारोबारी
कृष्ण कुंज कॉलोनी की गली नम्बर 10 में रहने वाले श्याम सुंदर शर्मा (45) घर की शॉप में ही परचून और प्रॉपर्टी डिलिंग का काम करते थे। पत्नी उर्मिला की मौत के बाद से श्याम सुंदर घर में दो बेटों विशाल शर्मा और नितेश शर्मा के साथ रह रहे थे। जबकि बेटी गायत्री शर्मा की (23) फरवरी को उन्होंने शादी कर दी थी। परिजनों ने बताया कि विशाल की 18 जून को शादी की तारीख तय थी। बहू के लिए उन्होंने करीब चार लाख रुपए की जूलरी बनवाई थी। साथ ही बेटे की शादी के लिए चार लाख रुपए कैश इकट्ठा कर रखा था। उन्होंने बताया कि रविवार को दोनों बेटे अपनी बहन को शादी का कार्ड देने के लिए मेरठ गए हुए थे। जिसकी वजह से श्याम सुंदर रात में घर पर अकेले थे। इसी दौरान रविवार देर रात में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर उनकी हत्या कर दी और घर में रखी अलमारी का लॉक तोडक़र उसमें रखी जूलरी और कैश लूट लिया।
पड़ोसी ने देखा लहूलुहान शव
सुबह 6:30 बजे एक पड़ोसी किसी काम से श्याम सुंदर के घर गया तो उसने उनका लहूलुहान शव घर के कमरे में पड़ा देखा। जिसके बाद उसने पुलिस और परिजनों को मामले की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। बेटे विशाल ने बताया कि बदमाशों ने उनके पिता के सिर पर किसी धारधार हथियार और लोहे की रॉड से वार किया था। जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने पुलिस को मामले की तहरीर दे दी है।
शादी की खुशियां मातम में बदली

परिवार के लोगों का कहना है कि 13 दिन बाद मृतक के बड़े बेटे विशाल की शादी हापुड़ के धौलाना निवासी युवती से होनी तय है। शादी को लेकर परिवार में खुशी का माहौल था और तैयारियां चल रही थी। लेकिन घटना के बाद खुशी का माहौल मातम में बदल गया है। विशाल का कहना है कि मां की मौत के बाद पिता ही उनकी देखरेख कर रहे थे। अब पिता की हत्या के बाद उसे समझ नहीं आ रहा कि वह आगे की जिंदगी कैसे काटेंगे।
पुलिस को अवैध संबंधों का शक

पुलिस घटना की कई एंगल पर जांच कर रही है। इसमें एक एंगल अवैध संबंधों का भी सामने आया है। दरअसल, जांच के दौरान पुलिस को श्याम सुंदर के कमरे से किसी महिला का दुपट्टा और महिला के बाल व तेल की शीशी मिली है। इसके अलावा मृतक का शव भी नग्न अवस्था में पाया गया। इससे पुलिस घटना को अवैध संबंधों में होना मान रही है। पुलिस ने मौके से मिले सामान को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस को शक है कि अवैध संबंधो के चलते ही श्याम की हत्या की गई और लूटपाट कर आरोपियों ने हत्या का दूसरा रूप देने की कोशिश की।
बावरिया गैंग पर भी पुलिस की नजर
पुलिस को घटना स्थल से शराब की बोतल, नमकीन, गिलास व अन्य सामान भी मिला है। परिजनों ने बावरिया गैंग पर घटना को कारित करने का शक जताया है। दूसरे एंगल के तहत पुलिस भी बावरिया गैंग पर नजर बनाए हुए है। पुलिस का कहना है कि देखने में आया है कि बावरिया गैंग कुछ इसी तरह से वारदात को अंजाम देता है।
भारत की जीत पर मनाया था जश्न
पड़ोसियों ने बताया कि रविवार को भारत पाकिस्तान के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में पाक पर भारत की बड़ी जीत का जश्न श्याम सुंदर ने भी मनाया था। देर रात को जश्न के दौरान श्याम सुंदर भी पड़ोसियों के साथ मौजूद थे। इसके अलावा देर रात को ही उन्होंने अपनी बेटी से फोन पर बातचीत की थी।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
मौके पर पहुंचे एसएसपी एचएन सिंह का कहना है कि पुलिस तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। फ ॉरेंसिक टीम ने अलमारी पर लगे फिंगर प्रिंट ले लिए हैं। जिनके आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस सीडीआर की मदद से बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश में है। एसएसपी ने बताया कि पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रात करीब 12 बजे बाइक सवार दो युवक घर के पास रूकते हुए दिख रहे हैं। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है।