प्रियंका शर्मा /11/04/18/ग़ाज़ियाबाद / थाना इंदिरापुरम क्षेत्र कनावनी नाले में माला नामक महिला का बंद बैग में शव मिला । जानकारी के अनुसार महिला पांच महीने पहले शादी हुई थी । और वह महिला चार महीने की गर्भवती थी । तिगरी गोल चक्कर पर आपने पति शिवम के साथ रहती थी। मृतक महिला के परिवार वालो ने दहेज के खिलाफ पति शिवम् पर हत्या का आरोप लगाया है । घर वालो के मुताबिक मृतक माला शनिवार से लापता थी घरवालो के मुताबिक शिवम् अपने एक दोस्त के साथ मिल कर इस घटना को अंजाम दिया महिला बिसरख पुलिस ने शिवम् और उसके दोस्त को लिया हिरासत ले लिया है पुलिस इन्वेस्टिगेशन जारी है
बाइट–पडोसी बबली महिला