गाजियाबाद: शक्तिखंड-2 स्थित एक मॉल के दुकानदारों ने बिल्डर पर पार्किंग के नाम पर जबरन वसूली का आरोप लगाया है। सोमवार को दुकानदारों ने इंदिरापुरम थाने पहुंचकर एसएचओ से मामले की शिकायत की। दुकानदारों ने हर माह हो रही वसूली को बंद कराने की मांग की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। दुकानदारों का आरोप है कि बिल्डर ने सभी दुकानदारों से पार्किंग के पैसे लिए है। इसके बावजूद पार्किंग नहीं खोली जाती है। ग्राहकों के वाहन सडक़ पर ही खड़े रहते हैं। जिससे अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं बिजली का रेट मनमाने तरीके से वसूला जाता है। समय से बिल का पैसे देने पर बिल्डर की तरफ से जमा नहीं किया जाता है। जिससे मॉल की बिजली काट दी जाती है। माल में मेंटेनेंस के नाम पर जबरन पैसे वसूले जाते है, जबकि मॉल में लिफ्ट व स्वचालित सीढिय़ां बंद पड़ी है।
दुकानदारों का कहना है कि मॉल के शौचालय की सफाई नहीं होती है। माल में आग बुझाने के संयंत्र नहीं है। सोमवार दोपहर मॉल के दुकानदार इंदिरापुरम थाने पहुंचे और एसएचओ इंदिरापुरम से बिल्डर के खिलाफ शिकायत दी। एसएचओ ने दुकानदारों को जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।