Home » News » सिरफिरे आशिक ने नवविवाहिता का गला रेता
ghaziabad newlywed muder

सिरफिरे आशिक ने नवविवाहिता का गला रेता

आरोपी युवक करता था एक तरफा प्यार, दूसरे से शादी होने पर था नाराज

ghaziabad newlywed woman muderगाजियाबाद: साहिबाबाद थाना क्षेत्र में एक तरफा प्यार में पागल एक युवक ने नवविवाहिता की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे की है। उस समय नवविवाहिता अपने मायके में अकेली ही थी। हमले के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि दूसरे युवक से शादी होने के बाद से ही आरोपी काफी नाराज था। उधर, गंभीर हालत में महिला को मोहन नगर स्थित नरेंद्र मोहन अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

महिला होली पर मायके आई थी

चाचा नाहर सिंह ने बताया कि उनकी भतीजी रीतू (24) अपनी मां ओमवती और छोटे भाई विशू के साथ करहैडा में रहती है। रीतू के पिता रघुवीर सिंह की बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। बीते 4 मार्च को बागपत निवासी प्रदीप से रीतू की शादी हुई थी। होली से दो दिन पहले ही परिजनों से मिलने के लिए वह मायके आई हुई थी।

शादी करना चाहता था आरोपी युवक

राजीव कॉलोनी में रहने वाला राजू नाम का एक युवक रीतू से एक तरफा प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था। रीतू की शादी किसी और से होने के कारण राजू काफी नाराज था। नाहर सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 8 बजे विशू अपनी मां के साथ खेत पर गया था, जबकि रीतू घर पर अकेली थी।

उस्तरे से रेत दिया गला

आरोप है कि सुबह करीब 9:30 बजे राजू घर पर आया था। घर में घुसते ही राजू ने रीतू के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान राजू ने उस्तरे से रीतू का गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया। लहुलूहान हालत में रीतू किसी तरह घर से बाहर निकली और पड़ोसियों को जानकारी दी। हालांकि आरोपी को भागते समय किसी ने देखा नहीं, जिस कारण पता नहीं चल सका कि आरोपी पैदल या फिर बाइक आदि से फरार हुआ है।

आईसीयू में चल रहा है इलाज

पड़ोसियों की मदद से रीतू को गंभीर हालत में मोहन नगर स्थित नरेंद्र मोहन अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों का कहना है कि रीतू के गले की दो सर्जरी की जा चुकी है। फिलहाल आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है। अगले कुछ घंटे रीतू के लिए खतरे से खाली नहीं है। रीतू के होश में आने के बाद ही पता चल सकेगा कि वह बोल पा रही है या नहीं।
कोट:
महिला के चाचा की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हमले के बाद से आरोपी युवक फरार है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। -अनूप सिंह, एएसपी

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*