लखनऊ (वार्ता) सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के ठाकुरगंज में एक घर में कुछ आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली है। जानकारी के अनुसार आतंकी हत्यारों से लेस है, और दोनो तरफ से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। गुप्तचर की सूचना मिलने पर यूपी एटीएस ने घर को घेर लिया है। जानकारी के मुताबिक आतंकी सेफुल के पास भारी मात्रा में गोला बारुद मौजूद है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि घर के अंदर कितने आतंकी छिपे हुए हैं। अभी तक अनुमान लगाया जा रहा है कि घर के भीतर दो से तीन संदिग्ध आतंकी छुपे हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार संदिग्ध आतंकी सेफुल ने खुद को एक कमरे में बंद कर रखा है। एटीएस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाकर्मियों ने मकान को घेर लिया है और लोगो को अपने घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक एटीएस की टीम ने आतंकी को सरेंडर करने को कहा है लेकिन वह सरेंडर करने को तैयार नहीं है।
